2008-04-28 17:30:39

जनवादी कोरियाई जनता ऑलंपिक पवित्र अग्नि का स्वागत

28 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले जनवादी कोरियाई राजधानी प्योंगयांग में आयोजित हुई । जनवादी कोरियाई जनता ने पेइचिंग ऑलंपिक मशाल का हार्दिक स्वागत किया । सुनिए इस संदर्भ में एक रिपोर्टः

27 तारीख को आयोजित मशालधारक मिलन समारोह में जनवादी कोरियाई ऑलंपिक समिति के उप निदेशक श्री ली जोंगसेग ने कहा:

"जनवादी कोरियाई जनता की शुभ कामनाएं हैं कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह सफलतापूर्वक आयोजित हो । हमारे दिल की पवित्र अग्नि मशाल की तरह प्रज्वलित हो कर मशालधारकों के जरिए पेइचिंग पहुंचेगी।"

शायद कुछ श्रोताओं को याद होगा कि वर्ष 1966 में इंग्लैंड विश्वकप के दौरान जनवादी कोरियाई टीम ने 1:0 से इटली को हरा कर विश्व की आठ शक्तिशाली टीमों में स्थान हासिल किया था, जिस से सारी दुनिया को आश्चर्य हुआ था । वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के प्रथम मशालधारक पार्क दू यिक है, जिन्होंने उस प्रतियोगिता में जनवादी कोरियाई टीम के लिए महत्वपूर्ण गोल करके विश्व कप के इतिहास में एशियाई टीम को प्रथम बार पहली आठ शक्तिशाली टीमों में हिस्सा दिलवाया था। श्री पार्क दू यिक जनवादी कोरिया यहां तक कि सारे एशिया के फ़ुटबाल वीर बन गए । हमारे संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सत्तर वर्ष से भी अधिक के पार्क दू यिक ने प्योंगयांग में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का महत्वपूर्ण अर्थ बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा:

"यह प्रथम बार है कि जनवादी कोरिया ने ऑलंपिक मशाल रिले में भाग लिया है। मेरा विचार है कि इस गतिविधि से जनवादी कोरिया और चीन के बीच परम्परागत मैत्रीपूर्ण संबंध और खेलकूद आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग व आदान-प्रदान और आगे बढ़ाया जा सकेगा ।"

सुश्री जेंग सेइग ओक मशाल रिले की अंतिम मशालधारक हैं, जो जनवादी कोरियाई की सुप्रसिद्ध ट्रैक एंड फ़ील्ड खिलाड़िन हैं । उन्होंने वर्ष 1999 में आयोजित विश्व ट्रैक एंड फ़ील्ड चैंपिंयन की महिला मैराथन प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक हासिल किया था । ऑलंपिक मशालधारक बनना और मशाल रिले में भाग लेना सुश्री जेंग सेइग ओक बहुत प्रभावित हुई हैं । उन्होंने कहा:

"ट्रैक एंड फ़ील्ड मेरा पसंदीदा खेलकूद है । ऑलंपिक पवित्र अग्नि मशाल रिले के तरीके से मैत्री बांटी जाती है । मुझे बहुत खुशी है और पक्का विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले से जनवादी कोरिया और चीन की मैत्री और आगे बढ़ेगी ।"

प्योंगयांग के नागरिक श्री ली सेल सेंग ने प्योंगयांग में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि अप्रैल में प्योंगयांग सब से सुन्दर है:

"प्योगयांग में अप्रैल सब से सुन्दर है । हमारे नेता किम इलसुंग का जन्म दिवस इसी माह में है । आज हम ने पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि के आगमन का स्वागत किया है।" (श्याओ थांग)