अमरीकी अखबार न्यूज वीक ने एक लेख छाप कर कहा कि पश्चिमी नेताओं द्वारा चीनियों को समझने पर ही मुठभेड़ कम होगी। लेख में कहा गया है कि अगर यूरोपीय नेता अपनी राजनीतिक भावना दिखाना चाहते हैं, तो उन्हें पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के उद्धाटन समारोह में उपस्थित होना चाहिए।
जर्मन अखबार जुग वेल्ट ने 25 अप्रैल को एक लेख जारी कर कहा कि तिब्बती संस्कृति के नष्ट होने का खतरा नहीं है। तिब्बती लोग देश का विभाजन करने का विरोध करते हैं। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |