2008-04-28 17:24:15

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले प्योंगयांग में सफलतापूर्वक संपन्न

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 28 अप्रैल को जनवादी कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

प्योंगयांग विदेशों में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का 18वां पड़ाव है। ऑलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि पहली बार प्योंगयांग पहुंची है। मशाल रिले 5 घंटों तक चली और इस की कुल लम्बाई करीब 20 किलोमीटर रही । कुल 80 मशाल धारकों ने रिले में भाग लिया, जिनमें पहला मशाल धारक 72 वर्षीय फुटबाल खिलाड़ी श्री फु तो यी है और अंतिम मशाल धारक जनवादी कोरिया के मलाथोंग परिषद के उप महा सचिव श्री चंग सिंग यू हैं। जनवादी कोरिया स्थित चीनी राजदूत श्री ल्यू श्याओ मिंग ने भी मशाल धारक के रूप में मशाल रिले में भाग लिया।

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का 19वां पड़ाव वियतनाम का हो चि मिंह शहर होगा। (ललिता)