2008-04-28 17:03:26

असत्य बात तिब्बती युवा सम्मेलन के आतंकवादी स्वरूप पर पर्दा नहीं डाल सकती है

चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा ने 27 अप्रैल को एक लेख जारी कर कहा कि हिंसा व आतंकवादी तरीके से तिब्बती युवा सम्मेलन द्वारा तिब्बत की स्वतंत्रता के लिए कोशिश करने का लक्ष्य हर आदमी को मालूम है। हिंसा के बजाए शांति के तरीके का उन का कथन उन के आतंकवादी स्वरूप पर पर्दा नहीं डाल सकता है।

लेख में कहा गया है कि इधर के दिनों में तिब्बती युवा सम्मेलन का खराब प्रदर्शन एक बार फिर शुरु हुआ है, जिसका लक्ष्य है कि असत्य बात से आमराय को धोखा दिया जाए, ताकि आतंकवादी स्वरूप पर पर्दा डाला जा सके और पेइचिंग ऑलंपियाड को नुकसान पहुंचाने और चीन का विभाजन करने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

लेख में कहा गया है कि तिब्बती युवा सम्मेलन कुछ भी करे, दुनिया में शांति व विकास पर ध्यान देने वाले लोग उस के असली रूप को समझेंगे। विभाजन का विरोध करने और एकीकरण की रक्षा करने का चीन की केंद्रीय सरकार व विभिन्न जातियों के लोगों का संकल्प बदला नहीं है, पेइचिंग ऑलंपियाड का अच्छी तरह आयोजन करने और विभिन्न देशों की जनता के साथ सहयोग करके समान विजय प्राप्त करने का संकल्प भी बदला नहीं है।