थ्येनचिन में 29वें ऑलंपियाड के फुटबॉल मैच आयोजित होंगे। मैच थ्येनचिन के ऑलंपिक केंद्र की व्यायामशाला में आयोजित होंगे। चीन के केंद्र शासित शहरों में से एक होने के नाते, थ्येनचिन पेइचिंग से नजदीक है, केवल एक घंटे के रेल के सफर से पेइचिंग से थ्येनचिन पहुंचा जा सकता है। थ्येनचिन उत्तरी चीन का प्रथम बड़ा बंदरगाह और समुद्रतटीय आर्थिक केंद्र है। वहां चीनी और पश्चिमी विशेषता वाली इमारतें हैं। थ्येनचिन के पकवान बहुत प्रसिद्ध हैं और स्वादिष्ट भी।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |