2008-04-28 14:54:53

शांगहाई का परिचय

शांगहाई में 29वें ऑलंपियाड की फुटबॉल मैच आयोजित किया जाएगा। मैच शांगहाई व्यायामशाला में आयोजित होगा। शांगहाई चीन का सब से बड़ा समुद्रतटीय शहर और आर्थिक केंद्र है और आधुनिक व फैशनबल अंतरराष्ट्रीय बड़ा नगर भी है। शांगहाई में अनगिनित ऊंची-ऊंची इमारतें हैं, जहां से आप इस शहर के सुन्दर दृश्य देख सकते हैं। लेकिन, याद रखिये, शांगहाई में गर्मी के मौसम में तापमान अपेक्षाकृत ऊंचा रहता है।

शांगहाई हू भी कहलाता है, जिस का थलीय क्षेत्रफल 6340.5 वर्ग किलोमीटर है। शांगहाई में छुंग मींग द्वीप का क्षेत्रफल 1041 वर्ग किलोमीटर है, जो चीन का तीसरा बड़ा द्वीप है।

शांगहाई पूर्वी सागर के पास स्थित है, जो दुनिया का तीसरा बड़ा बंदरगाह और चीन का सब से बड़ा बंदरगाह भी है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040