लिंगः पुरूष
जन्मस्थानः हनान प्रांत का शिन श्यांग शहर
जन्मतिथिः जनवरी दस तारीख, वर्ष 1976
लम्बाईः 1.68मीटर
वज़नः 60 किलो
खेलकूदः टेबल-टेनिस
ल्यू क्वोल्यांग का संक्षिप्त परिचय
छह साल की उम्र से ही ल्यू क्वोल्यांग ने टेबल-टेनिस खेलना सीखना शुरू किया, 13 वर्ष की उम्र में चीनी राष्ट्रीय युवा टीम में भाग लिया और वर्ष 1991 में राष्ट्रीय टीम में हिस्सा लिया ।
वर्ष 1996 के ऑलंपिक खेल समारोह में उन्होंने खोंग लींगह्वेई के साथ पुरूष डबल की चैंपिंयनशिप और पुरूष एकल फाइनल मैच में स्वर्ण-पदक प्राप्त किया किया । वे प्रथम विश्व चैंपिंयन प्रतियोगिता, विश्व कप और ऑलंपियाड तीन बड़ी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रथम चीनी खिलाड़ी हैं । वर्ष 2002 में वे चीनी राष्ट्रीय टेबल-टेनिस टीम के कोच बन गए । वर्ष 2003 में चीनी राष्ट्रीय टेबल-टेनिस टीम की पुरूष शाखा के प्रमुख कोच बने । वर्ष 2004 में उन के नेतृत्व वाली चीनी पुरूष टेबल-टेनिस टीम ने 47वीं विश्व चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में सामूहिक पुरूष स्वर्ण पदक हासिल किया ।
वर्ष 1996 में 26वें ऑलंपिक खेल समारोह के पुरूष एकल में, 17वें विश्व कप के पुरूष एकल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
वर्ष 1997 में 44वें विश्व टेबल-टेनिस चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में उन्होंने सुश्री वू ना के साथ पुरूष महिला मिश्रित और श्री खोंग लिंगह्वेई के साथ पुरूष डबल का स्वर्ण पदक हासिल किया ।
वर्ष 1999 में प्रथम अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस क्लब प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उपलब्ध किया । 45वें विश्व टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में पुरूष एकल व पुरूष डबल का स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
वर्ष 2001 में कोरिया गणराज्य में आयोजित खुली प्रतियोगिता में पुरूष डबल की चैंपिंयनशिप हासिल की ।