जन्मदिनः 12 सितम्बर, वर्ष 1980
लम्बाईः 2.26 मीटर
वज़नः 125 किलो
जन्मस्थानः शांगहाई
टीमः ह्यूस्टन रॉकेट (नम्बर 11)
चीनी राष्ट्रीय टीम में नम्बर 13
खेलकूदः बास्केटबाल
याओ मिंग का संक्षिप्त परिचय
वर्ष 1997 में चीनी राष्ट्रीय बास्केटबाल टीम में भाग लिया, वर्ष 1998 में चीनी बास्केटबाल सितारा टीम में और वर्ष 2000 में एशियाई सितारा टीम में भाग लिया । वर्ष 2002 में एन.बी.ए. में हिस्सा लिया और वर्ष 2003 एवं 2004 में एन.बी.ए. सितारा टीम में भाग लिया ।
वर्ष 1997 में एशिया युवा पुरूष बास्केटबाल चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में चैंपिंयनशिप प्राप्त की ।
वर्ष 1999 में एशिया पुरूष बास्केटबाल चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में चैंपिंयनशिप हासिल की।
वर्ष 2000 में चीनी शहरी खेल समारोह में पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता में चैंपिंयनशिप प्राप्त की।
वर्ष 2001 में चीनी राष्ट्रीय खेल समारोह में पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
वर्ष 2002 में विश्व पुरूष बास्केटबाल चैंपिंयनशिप प्रतियोगिता में 12वां स्थान हासिल किया।
वर्ष 2004 में एन.बी.ए. रॉकेट टीम और ईगल टीम के बीच हुई प्रतियोगिता में 41 अंक प्राप्त किए, जो एन.बी.ए. के इतिहास में एक रिकॉर्ड है ।