2008-04-27 16:53:59

कुछ पश्चिमी मीडिया ने लेख जारी कर तिब्बत सवाल पर पश्चिमी देशों की कार्यवाही की अलोचना की

कुछ पश्चिमी मीडिया ने हाल में अलग अलग तौर पर लेख जारी कर तिब्बत सवाल पर पश्चिमी देशों की कार्यवाही की अलोचना की।

अमरीकी लोसानजेलेस अखबार ने 25 अप्रैल को लेख जारी कर कहा कि चीन 13 शताब्दी से ही तिब्बत का शासन चलाता आया है और चीन द्वारा तिब्बत पर शासन का समय कुछ पश्चिमी देश की इतिहास से भी लम्बा है। पश्चिमी देशों ने अपने स्वार्थी हितों के बलबूते पर ही नकारत्मक रूख अपनायें है। लेख के विचार में पश्चिमी देशों को दलाई लामा व चीन सरकार के बीच अंतरविरोध कम करना चाहिये और न कि उन्हे विस्तार करना चाहिये।

जर्मन फोक्स पत्रिका ने 24 अप्रैल को लेख प्रकाशित कर कहा कि जर्मन आर्थिक जगत की आशा है कि जर्मनी आर्थिक समृद्धिशाली चीन के राजनीति में दखल नहीं करेगा। लेख में कहा गया कि जर्मन प्रधान मंत्री सुश्री मेर्केल ने हाल में तिब्बत सवाल पर चीन की अलोचना की, इस ने चीन स्थित जर्मन कारोबारों के हितों को नुक्सान पहुंचाया है ।(रूपा)