2008-04-27 16:40:40

जनवादी कोरिया पिंग यांग में ऑलंपिक मशाल रिले को बडा महत्व देता है

उत्तर कोरिया स्थित चीनी राजदूत ल्यू शो मिंग ने शनिवार के दोपहर के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि जनवादी कोरिया पिंग यांग में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले को बडा महत्व देता है ।महासचिव किम जोंग इल के खास ख्याल से पूरा देश इस गतिविधि में भाग लेने के लिए बुलंद हो गया है ।

पिंग यांग पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का 18वां पडाव है ।श्री ल्यू शो मिंग ने बताया कि यह पहली बार है कि ऑलंपिक पवित्र अग्नि पिंग यांग आएगी और ऑलंपिक मशाल रिले उत्तर व दक्षिण कोरिया के बीच चलायी जाएगी ।

योजनानुसार 28 तारीख के तड़के ऑलंपिक पवित्र अग्नि कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल से पिंग योंग पहुंचेगी और सुबह दस बजे मशाल रिले शुरू होगी ।कुल 80 मशाल धारक इस गतिविधि में भाग लेंगे । रिले दौड़ की कुल दूरी 20 किलोमीटर होगी ।