2008-04-27 16:07:17

तिब्बती जनता ने अनेक तरीकों से देश प्रेमी भावना व्यक्त की

ल्हासा की सड़कों में दौड़ रही वाहनों पर इधर के दिनों में एक आकर्षित व सुसज्जित नजारा देखने को मिल रहा है, वह है वाहनों के दरवाजों व वाहनों के पीछे शीशों पर चिपकी एक लाल पटटी, उस पर लिखा है, ओलम्पिक का हमारा पूरा समर्थन है, पेइचिंग आगे बढ़ो। तिब्बती जनता वर्तमान अनेक तरीकों से अपनी राष्ट्रीय भावना प्रकट कर रही हैं।

ल्हासा की एक दुकान के मालिक को छिंग सान ने कहा कि इधर के दिनों में उसने ल्हासा के अन्य दो दुकानदारों के साथ मिलकर ओलम्पिक में भाग लें , चीन को प्रेम करें गतिविधियों का आयोजन किया है, आशा है कि सभी वाहन के मालिक इस नारे को अपने अपने वाहनों में लगाएगें। उन्होने कहा कि इस गतिविधि का आयोजन करने का मकसद एक तरफ देश प्रेमी भावना व्यक्त करना है, और तो और इस तरीके से चीन में हस्तक्षेप कर पेइचिंग ओलम्पिक को भंग करने की कुचेष्टा करने वाले पश्चिम के कुछ राजनीतिज्ञों के खिलाफ विरोध भी जताना है।

देश प्रेमी लहर तिब्बत के विश्वविद्यालयों में भी उमड़ रही है, तिब्बत विश्वविद्यालय ने 26 तारीख को ओलम्पिक की मुस्कान सेवा युवा स्वंयसेवक कार्रवाही शुरू की, कोई 300 से अधिक विभिन्न जातियों के युवाओं ने इस गतिविधि में भाग लेने के लिए हस्ताक्षर किए हैं और ओलम्पिक की पवित्र अग्नि को तिब्बत व चूमालांगमा पर्वत में पहुंचाने के लिए अपना योगदान