जीवित बुद्ध द्रुखांग धुब्तेन खेद्रुप ने कहा कि दलाई गुट ने तिब्बत की स्थिरता व विकास को नष्ट किया और तोड़ फोड़, लूटमार और आगजनी वाली हिंसक घटना रची , जिस से देश व जनता की जान माल को भारी नुक्सान पहुंच गया । उन्होंने कहा कि चौदहवें दलाई लामा ने शांति व अहिंसा कहने पर भी बौद्ध धर्म के सिद्धांतों का उल्लंघन किया, तिब्बती जनता के लिये अस्थिरता पैदा की, सामंजस्यपूर्ण सामाजिक स्थिति को नष्ट किया और हर पीढ़ी वाले दलाई लामा की इच्छा का उल्लंघन भी किया ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |