2008-04-26 18:58:24

ल्हासा शहर के अधिकारी ने पूंजी निवेश के आकर्षण को मजबूत करने को कहा

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के उप मेयर श्री सोंग यीवू ने हाल में कहा कि वर्ष 2008 में ल्हासा पूंजी निवेश के आकर्षण पर लगातार जोर दिया जायेगा , देशी विदेशी व्यापारियों के साथ आदान प्रदान व सहयोग को मज़बूत करेगा, ताकि तिब्बत में निवेशों का पूंजी लगाने का सकल्प पक्का हो सके ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पूंजी निवेश आकर्षित विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 में ल्हासा शहर ने 2 अरब 70 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी आकृष्ट की । वर्ष 2008 में यह संख्या बढ़ कर 3 अरब 30 करोड़ य्वान तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उद्योग व वाणिज्य ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 के अंत में तिब्बत में कुल 51 करोड़ अमरीकी डालर विदेशी पूंजी आकृष्ट हुई, जो वर्ष 2002 के अंत की तुलना में 46 प्रतिशत बढ़ी । इस के साथ ही घरेलू कारोबारों की पंजीकृत पूंजी 22 अरब 30 करोड़ य्वान थी, जो वर्ष 2002 के अंत की तुलना में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई ।(श्याओ थांग)