2008-04-26 18:56:58

अमरीका、सिंगापुर और युरोपीय संघ ने चीन सरकार की दलाई पक्ष के साथ संपर्क करने की तैयारी का स्वागत किया

चीनी समाचार एजेंशी सिनह्वा ने 25 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार दलाई लामा द्वारा वार्ता पुनः शुरू करने का बार बार आग्रह करने की वजह से चीन की केंद्रीय सरकार के संबंधित विभाग हाल में दलाई लामा के निजी प्रतिनिधि के साथ संपर्क करने को तैयार हैं । इस के प्रति अमरीका, सिंगापुर और युरोपीय संघ ने स्वागत व्यक्त किया ।

अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रवक्ता जॉहन्द्रो ने 25 तारीख को कहा कि अमरीका चीन सरकार द्वारा दलाई पक्ष के साथ संपर्क करने की तैयारी के प्रति खुश है ।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने 25 तारीख को वक्तव्य जारी कर कहा कि चीन सरकार की कोशिश से तिब्बत की स्थिरता को बनाए रखने के लिए हितकर होगी । वक्तव्य में यह भी कहा गया कि तनावपूर्ण स्थिति बनी रहने तथा तिब्बत सवाल और पेइचिंग ऑलंपियाड को जोड़ने वाली कुचेष्टा किसी भी व्यक्ति को, कम से कम तिब्बती जनता को लाभ नहीं मिलता ।

युरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश स्लोवनिया ने 25 तारीख को वक्तव्य जारी कर हाल में चीन के संबंधित विभाग और दलाई पक्ष के बीच संपर्क करने की तैयारी की प्रशंसा की । (श्याओ थांग)