लेख में कहा गया है कि दलाई गुट ने गत मार्च में भारत में यह दावा किया है कि उत्प्रवासन से गैर तिब्बतियों की संख्या तेजी से बढ़ गयी , तिब्बती वासी अपनी ही भूमि पर एक गैर महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक जाति का रूप ले रहे हैं । पर वास्तव में 2007 के अंत तक तिब्बत की कुल संख्या में तिब्बती जाति और अन्य अल्पसंख्यक जातियां 95 प्रतिशत बनती हैं ।
लेख में कहा गया है कि दलाई गुट ने तिब्बत को भूदास व्यवस्था और गरीबी से पिंड छोड़ाने में चीन सरकार की प्रयासों व उपलब्धियों का उल्लेख नहीं किया और चीन में सुधार व खुली नीति लागू होने के बाद तिब्बत में हुए जमीन आस्मान के भारी परिवर्तनों को अनदेखा कर दिया , जातीय सवाल से जातीय असमानता का मनमाने ढंग से ढिंढोरा पिटा । वे दूसरी जातियों को तिब्बत से हटवाने के लिये महा तिब्बती क्षेत्र रचने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं । निष्पक्ष रुख अपनाने वाले लोग इस से देख सकते हैं कि आखिरकार कौन जातीय असमानता रचने में लगा हुआ है ।