2008-04-25 19:34:06

पोटाला महल पूरे चीनी राष्ट्र का सांस्कृतिक रत्न हैः श्री घामबा केल्ज़ांग

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पोटाला महल के प्रबंधन विभाग के प्रधान श्री घामबा केल्ज़ांग ने हाल में कहा कि पुराने समय में पोटाला महल सिर्फ दलाई लामा की निजी संपत्ति था , आज वह तमाम चीनी राष्ट्र का सांस्कृतिक रत्न है । हमारे प्रबंधन विभाग में कार्यरत पचास से अधिक कर्मचारी और सत्तर से अधिक भिक्षु प्रति साल कई लाख अनुयायियों और देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार करते हैं ।

66 वर्षीय श्री घामबा केल्ज़ांग पुराने तिब्बत के अभिजात-वर्ग के परिवार में पैदा हुए थे। उन के चाचा ने 14वें दलाई लामा के निजी प्रबंधक का काम किया था ।

सन 1989 में पोटाला महल के जीर्णोद्धार के पहले चरण का काम शुरू होने पर श्री घामबा केल्ज़ांग महल के प्रबंधन विभाग में काम करने लगे । दो साल बाद वे इस विभाग के नेता बने ।

पोटाला महल में 17 साल काम करने के बाद श्री घामबा केल्ज़ांग को अपने कामकाज़ के प्रति काफी गौरव महसूस होता है । उन्हों ने कहा कि जब मैं पोटाला महल के लाल पर्वत पर खड़ा होता हूं , तब मुझे लगता है कि सारी दुनिया की नजरें मुझ पर केंद्रित हैं । क्योंकि यह सिर्फ तिब्बती जनता का तीर्थ स्थल ही नहीं , विश्व सांस्कृतिक विरासत भी है । आजकल पोटाला महल का बीते 350 सालों में सब से भव्य जीर्णोद्धार काम किया जा रहा है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040