उन्होंने जलवायु परिवर्तन और वैज्ञानिक व तकनीकी नए सृजन अंतरराष्ट्रीय मंच में तिब्बती स्वाधीनता शक्तियों द्वारा ऑलंपिक मशाल रिले को नष्ट करने की कार्रवाई को लेकर संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि तिब्बती स्वाधीनता शक्तियों की हरकत से चीनी जनता ने ही नहीं, विश्व जनता ने भी देखा है कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह को नष्ट करने वाला षड़यंत्र कभी भी सफल नहीं होगा ।
श्री शाजूखांग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह चीनी राष्ट्र का ही नहीं, विश्व जनता का महान कार्य भी है । विश्वास है कि चीन सरकार देश की जनता के समर्थन में उसे दुनिया भर में सब से अच्छा ऑलंपिक खेल समारोह बनाएगी । मुझे पक्का विश्वास है ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |