2008-04-25 19:24:30

तिब्बत का पर्यटन बाजा़र फिर हरा भरा होना शुरु हुआ

24 तारीख से अनेक देशी-विदेशी पर्यटक दल तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा पहुंचने लगे हैं , इस तरह 14 मार्च घटना से प्रभावित हुआ तिब्बती पर्यटन बाज़ार पूरी तरह फिर हरा भरा होने लगा है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन विभाग के अधिकारी ने कहा कि 14 मार्च घटना से तिब्बत के पर्यटन उद्योग को भारी क्षति पहुंची है। इस के बाद विभिन्न पर्यटन एजेंसियों ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनज़र तिब्बत की यात्रा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था।

वर्तमान में तिब्बत में जीवन व उत्पादन की स्थिति कदम ब कदम सामान्य हो रही है और सामाजिक स्थिति भी अच्छी हो गई है। तिब्बत की विभिन्न बड़े पर्यटन एजेंसियों ने भीतरी इलाके से आए पर्यटकों का सत्कार करना शुरू कर दिया है । (श्यओ थांग)