2008-04-25 18:08:37

फ्रांस सरकार का विचार है कि तिब्बत सवाल चीन का घरेलू मामला है

फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष श्री क्रिस्टियन पोंस्लेट ने 24 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि फ्रांस सरकार चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देती है। उन का दृढ़ विचार है कि तिब्बत सवाल चीन का घरेलू मामला है। फ्रांस सरकार पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के संतोषपूर्वक संपन्न होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देती है।

श्री पोंस्लेट ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के प्रधान श्री वांग चा रुई के साथ मुलाकात में उक्त बात कही।

श्री वांग चा रुई ने कहा कि चीन-फ्रांस मैत्री विकास नाजुक घड़ी में है। चीन फ्रांस के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने की कोशिश करने को तैयार है।

श्री पोंस्लेट ने कहा कि चीनी जनता के प्रति फ्रांसीसी जनता की मैत्रीपूर्ण भावना है। फ्रांस की विभिन्न मुख्य राजनीतिक पार्टियां भी चीन के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान दे रही हैं।

श्री पोंस्लेट ने चीनी मीडिया से कहा कि फ्रांस चीन के साथ मौजूद चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को गहराने के लिए तैयार है। (ललिता)