2008-04-25 16:34:59

जनवादी कोरिया ने कहा कि प्योंगयांग में पेइचिंग आँलम्पिक मशाल रिले आश्चर्यचकित

पेइचिंग आँलम्पिक मशाल रिले की प्योंगयांग संयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष ले चोंग सुक ने 24 अप्रैल को प्योंगयांग में कहा कि कोरिया प्योंगयांग में आँलम्पिक मशाल रिले को उच्च स्तरीय सुचारु व सुरक्षित रूप से सुनिश्चित बनाने के लिये तैयार कर चुका है , यह गतिविधि लोकों को चकित कर देगी ।

ले चोंग सुक ने उसी हुई न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन कोरिया का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है , कोरिया व चीन के बीच दीर्घकालिक परम्परागत मैत्री बनी रही है । कोरियाई जनता चीन में आँलम्पियाड के आयोजन पर बेहद प्रसन्न है । कोरिया के सर्वोच्च नेता किन जोंग इल सफल आँलम्पिक मशाल रिले पर आशाप्रद हैं ।

ले चोंग सुक ने कहा आँलम्पिक मशाल रिले प्योंगयांग में 28 अप्रैल की सुबह शुरू होगी , पूरी रिले लाइन 20 किलोमीटर होगी , मशाल रिले में 80 मशालधारकों को पांच घंटे लगेंगे ।