हाल ही में चीनी जातीय प्रकाशन ब्यूरो ने ' स्थायित्व एवं सामंजस्य से कल्याण, विभाजन और हंगामे से विपदा ---- ल्हासा हिंसक कार्यवाही का तथ्य ' शीर्षक एक चीनी तिब्बती दुभाषिया किताब प्रकाशित की और इसे तिब्बती क्षेत्रों में प्रसारित किया ।
किताब में ल्हासा में हुई 14 मार्च घटना के प्रति समाचारों की रिपोर्टों को इक्ट्ठा किया गया है , इस में दलाई गुट तथा पश्चिम के कुछ चीन विरोधियों द्वारा चीन में जातीय एकता तथा सामाजिक स्थायित्व को भंग करने के अपराधों का पर्दाफाश किया गया है, और कुछ पश्चिमी माध्यमों द्वारा ल्हासा घटना की झूठी रिपोर्टों का खंडन किया गया है ।
चीनी जातीय प्रकाशन ब्यूरो ने चीनी भाषा के साथ मंगोलियाई , तिब्बती , वेवुर , कज्जाकस्तानी और कोरियाई पांच जातीय भाषाओं का ' चीन लोक गणराज्य संविधान ' , 'चीन लोक गणराज्य जातीय स्वायत्त शासन कानून ' और ' विभाजन विरोधी कानून ' भी प्रकाशित किया है। इन के अलावा चीनी और तिब्बती दोनों भाषाओं में ' चीन लोक गणराज्य अपराध कानून ' जैसी कानूनी किताब भी प्रकाशित की है, इन्हें शिंह्वा पुस्तक दुकानों के जरिये अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के लोगों के लिए जरूरतों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।