नृत्य, थांगका, तिब्बती ऑपेरा आदि तिब्बती संस्कृति व कला अपनी जातीय विशेषता का दुनिया पर प्रभाव डाल रही है ।
तिब्बती सांस्कृतिक विशेषता नामक चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह पिछले 7 सालों में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, न्यजीलैंड, कनाडा, थाइलैंड आदि देशों में आयोजित हुआ है और वह वैदेशिक सांस्कृतिक आवाजाही का प्रसिद्ध ब्रांड बना है।
इस के साथ ही तिब्बती थांगका व तिब्बती पोशाक आदि कलात्मक वस्तुएं अमरीका व जापान आदि 10 से अधिक देशों व क्षेत्रों में बेची जाती हैं।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति विभाग के अधिकारी श्री निमा सेरिंग ने कहा कि वर्तमान में अधिक से अधिक तिब्बती नागरिक नृत्य व जातीय संस्कृति का दुनिया में प्रसार कर रहे हैं।()