2008-04-23 19:00:44

चीन और आशियान रेडियो व टी.वी. सहयोग को मज़बूत करेंगे

चीन आशियान रेडियो टी.वी. शिखर मंच 23 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ, जिस में पारित पेइचिंग वक्तव्य में कहा गया है कि चीन और आशियान देशों के बीच रेडियो व टी.वी. क्षेत्रों में सहयोग व आदान प्रदान को मज़बूत किया जाएगा ।

पेइचिंग वक्तव्य में कहा गया है कि मैत्रीपूर्ण सहयोगी संबंधों को गहराने के लिए दोनों पक्ष अपने–अपने न्यूज़ चैनलों और कालमों में दूसरे देशों के आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक विकास से जुड़े समाचार व कार्यक्रम पेश करेंगे और संयुक्त इन्टरव्यू व्यवस्था की स्थापना करेंगे । इस के अलावा, चीन आशियान देशों के रेडियो व टी.वी. संपादकों, उद्घोषकों तथा तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगा, जबकि आशियान चीनी मीडिया कर्मचारियों को स्थानीय भाषा सीखने और कार्यों के आदान-प्रदान के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगा ।

पेइचिंग वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि दोनों पक्ष रेडियो व टी.वी, शिखर मंच करना जारी रखेंगे, ताकि द्विपक्षीय विकास व आवाजाही पर विचार-विमर्श किया जा सके ।(श्याओ थांग)