2008-04-23 18:50:04

पेइचिंग की हवा ऑलंपिक की मांग से मेल खाती है

पेइचिंग ऑलंपिक इस अगस्त में आयोजित होगा ।पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता एक ध्यानाकर्षक सवाल है।हाल ही में हमारे संवाददाता ने इस सवाल को लेकर अंतरराष्ट्रीय खेल जगत के अनेक जाने-माने व्यक्तियों से मुलाकात की।उन के विचार में पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता आम तौर पर ठीक है ,जो ऑलंपिक की मांग से मेल खाती है ।

इस अप्रैल में ऑलंपिक की तैयारी के निरीक्षण के लिए पेइचिंग ने बास्केटबाल ,फेंसिंग ,रेस वाल्क व मैराथन जैसी सिलसिलेवार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । खेल मैदान के अनुकूल होने के लिए ऑलंपिक में भाग लेने वाले अनेक खिलाडियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया । रोड साईकलिंग ,रेस वाल्क ,मैराथन जैसे खेल मैदान के बाहर आयोजित होते हैं ।हवा की गुणवत्ता का खिलाडियों के प्रदर्शन पर बडा प्रभाव पड़ता है । 18 अप्रैल को पेइचिंग में अंतरराष्ट्रीय रेस वाल्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई । मैक्सिको के मशूहर खिलाडी एडर सामचेज ने पुरुषों की 20 किलोमीटर रेस में कांस्य-पदक जीता ।प्रतियोगिता के बाद उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि पेइचिंग की हवा ठीक है ,जिस का उन के प्रदर्शन पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पडा । उसे हवा प्रदूषण महसूस नहीं हुआ । उन्होंने कहा ,हवा प्रदूषण नहीं है ।अच्छा है । इस स्थिति में प्रतियोगिता में भाग लेने में कोई समस्या नहीं है ।

वर्ष 2001 में जब पेइचिंग ऑलंपिक की मेजबानी का आवेदन कर रहा था ,तब पेइचिंग ने ऑलंपिक के दौरान हवा की गुणवत्ता के बारे में वायदा किया था ।पेइचिंग ने कहा था कि पेइचिंग का पर्यावरण चतुर्मुखी तौर पर सुधारा जाएगा ।ऑलंपिक के दौरान हवा की गुणवत्ता विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंड से मेल खाएगी ।

हवा प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए पेइचिंग ने सिलसिलेवार कदम उठाये हैं । इधर कुछ सालों में पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता सुधरी है ।इस मार्च में स्पेन में हुई 2008 विश्व इनडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप के दौरान महिलाओं की 5000 मीटर विश्व रिकार्ड धारक इथियोपियाई खिलाडिन मसरेट दफार ने हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत में बताया कि वे अनेक बार पेइचिंग आई हैं और पेइचिंग की हवा पर कडी नज़र रखी है । अपने अनुभव के आधार पर वे पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता में आए सुधार पर बहुत खुश हैं और पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रही हैं ।उन्होंने कहा ,पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता अच्छी है ।मैं इस के बारे में खुश हूं ।मैं ऑलंपिक में अच्छा परिणाम प्राप्त करने की प्रतीक्षा में हूं ।

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय हवा गुणवत्ता निगरानी संस्था ने इस अगस्त में पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता का आकलन किया ।आकलन से पता चला है कि पेइचिंग की हवा अच्छी होगी ,जिस का खिलाडियों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पडेगा ।लेकिन इने-गिने खिलाडियों ने ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग की हवा पर चिंता व्यक्त की है।अमरीकी मशहूर बाधा दौड खिलाडी एलेन जोन्सन ने कई बार चीन की यात्रा की है। उन के विचार में ऐसी चिंता करना ज़रूरी नहीं है । पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता ऑलंपिक प्रतियोगिता से मेल खाएगी । उन्होंने कहा ,मुझे इस के बारे में चिंता नहीं है । हमें इस के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए । हमें अपनी पूरी शक्ति ऑलंपिक की तैयारी में लगानी चाहिए ।

अमरीकी ऑलंपिक समिति के उपाध्यक्ष व चीफ ऑफ स्पोर्ट पर्फोर्मेन्स स्टेवन रोष पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने वाले अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल के तैयारी के काम के जिम्मेदार हैं ।वर्ष 2006 से वे हर साल पेइचिंग में लगभग 3 महीने ठहरते हैं ।उन के विचार में पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता ऑलंपिक के लिए बाधा नहीं बनेगी ।वे इस बात पर अधिक ध्यान दे रहे हैं कि ऑलंपिक के दौरान अमरीकी खिलाडी पेइचिंग के तापमान व आद्रता के अनुकूल कैसे अपने आप को ढालेंगे। उन्होंने कहा ,मुझे विश्वास है कि चालू साल में पेइचिंग की हवा बहुत साफ होगी।हमारे खिलाडी हवा प्रदूषण के बारे में नहीं सोचेंगे । वे तापमान व आद्रता पर बड़ा ध्यान दे रहे हैं ।

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की चिकित्सक समिति ने इस मार्च में पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता का सबंधित विष्लेषण किया और आकलन रिपोर्ट जारी की ।इस रिपोर्ट में साफ शब्दों में बताया गया है कि पेइचिंग में अगस्त की हवा ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों के स्वास्थ्य पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की चिकित्सक समिति ने अपने ब्यान में कहा कि उस ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के संबंधित मापदंड के अनुसार पेइचिंग पर्यावरण ब्यूरो द्वारा प्रस्तुत आंकडों का विष्लेषण व आकलन किया है।चिकित्सक समिति इस आकलन के परिणाम पर संतुष्ट है । पेइचिंग की हवा की चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे ने बताया,पिछले 6 से 8 साल में चीनी उद्योग का बहुत तेज विकास हुआ है ,जिस से किसी हद तक हवा प्रदूषण पैदा हुआ है। लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए चीन सरकार ने अनेक प्रभावकारी कदम भी उठाए हैं ।हम इस की प्रशंसा करते हैं ।वे न सिर्फ पेइचिंग ऑलंपिक ,बल्कि दूरगामी दृष्टि से पर्यावरण सवाल का समाधान कर रहे हैं ।

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने बताया कि आकलन रिपोर्ट के अलावा और दो तथ्य साबित करते हैं कि इस अगस्त में पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता संतोषजनक होगी । एक ,पिछले साल पेइचिंग में परीक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।उन में भाग लने वाली किसी भी टीम के डॉक्टर ने पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति या अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति से हवा से जुडी शिकायत नहीं की ।दूसरा ,2006 के अगस्त में पेइचिंग में हुई विश्व युवा ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में हवा की गुणवत्ता से संबंधित कोई सवाल पैदा नहीं हुआ ।

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अधिकारियों को विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति और पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार के कदमों और भावी कदमों से ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग की हवा की गुणवत्ता और सुधरेगी ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040