लंबे समय तक दलाई गुट ने तिब्बत के वातावरण प्रदूषित किए जाने आदि की झूठी बातें कहीं। लेकिन, वास्तव में चीन सरकार और चीनी लोगों के समर्थन से तिब्बत का पर्यावरण सुरक्षित किया गया है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के प्रधान श्री जांग यूंग जे ने परिचय देते हुए कहा कि सन् 2007 तक तिब्बत ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 8 करोड़ य्वान की पूंजी लगायी। सन् 2006 से सन् 2010 तक चीन सरकार तिब्बत में पठारीय जीवों की रक्षा के लिए 10 अरब य्वान की पूंजी लगाएगी।
आंकड़ों के अनुसार तिब्बत में वन क्षेत्र 20वीं शताब्दी के 90 वाले दशक में सभी क्षेत्रों के 1 प्रतिशत से अब के 11.3 प्रतिशत तक बढ़ गया है। अब तिब्बत विश्व में सब से पवित्र और स्वच्छ भूमि है। (पवन)