भारतीय विदेश सचिव शिवशंकर मेनोन ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि भारत चीन भारत संबंधों को बडा महत्व देता है ।भारतीय सरकार तिब्बतियों को भारत में चीन विरोधी राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं देती ।
श्री मेनोन ने चीनी स्टेट कांसिलर ताइ पिंग क्वो से मुलाकात के समय उक्त बात कही ।
श्री ताइ पिंग क्वो ने चीन भारत संबंधों के विकास पर सकारात्मक मूल्यांकन किया ।उन्होंने भारत द्वारा नई दिल्ली में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रेले के सफल आयोजन के लिए की गयी कोशिशों के लिए आभार प्रकट किया ।श्री मेनोन ने विश्वास व्यक्त किया कि पेइचिंग ऑलंपिक सफल होगा ।