फ्रांस के ले फिगारो अखबार ने 21 तारीख को रिपोर्ट में कहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति श्री सार्कोजी ने पेरिस में पेइचिंग ऑलंपिक की मशाल रिले में शामिल खिलाड़िन जिन जिंग को पत्र भेजकर उस की स्थिति पूछताछ की और उसे फ्रांस की यात्रा का निमंत्रण दिया है।ध्यान रहे पेइचिंग ऑलंपिक की मशाल रिले में शामिल खिलाड़िन जिन जिंग पर मशाल रिले के दौरान हमला किया गया था। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि श्री सार्कोजी ने मशाल रिले में कुछ फ्रांसीसी व्यक्तियों की गलत कार्यवाही की निंदा की है।
फिगारो अखबार ने 20 तारीख को फ्रांस की सत्ताधारी पार्टी के सांसद श्री फ्रेडेरिक द्वारा रिपोर्टरस ह्विथट बोर्डेरस को दिया गया एक पत्र भी जारी किया। श्री फ्रेडेरिक ने इस संगठन से तिब्बत की समस्या से लाभ उठाने की कार्यवाही न करने का आग्रह किया।
भारत के द हिन्दू के प्रधान संपादक श्री एन राम ने हाल में कहा कि दलाई गुट के चीन में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति पर लगाया गया आरोप सच्चाई से मेल नहीं खाता। तिब्बत में बहुत से बौद्ध मंदिर हैं। साथ ही 4 मस्जिद और एक चर्च भी है। (पवन)