2008-04-22 18:31:07

तिब्बत में नौ वर्षीय अनिवार्य शिक्षा के लक्ष्य को पूरा किया गया

इधर के वर्षों में तिब्बत की विभिन्न किस्मों की शिक्षाओं के तेज़ विकास से बुनियादी तौर पर नौ वर्षीय अनिवार्य शिक्षा को साकार किया गया और बुनियादी तौर पर युवकों व नौजवानों की अनपढ़ वाली स्थिति को समाप्त किया गया है।

वर्ष 2007 के अंत तक, तिब्बत में प्राइमरी स्कूल में बच्चों की दाखिला दर 98 प्रतिशत तक पहुंची, नौ वर्षीय अनिवार्य शिक्षा की आबादी दर 90 प्रतिशत से ज्यादा है। तिब्बत में अनपढ़ आबादी की दर केवल 3 प्रतिशत थी।

चीन में रूपांतरण व खुलेपन की नीति के लागू होने के बाद, चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत की शिक्षा के समर्थन पर जोर दिया है। केवल 2001 से 2005 के बीच तिब्बत की शिक्षा में देश का पूंजी निवेश 2 अरब 35 करोड़ चीनी य्वान तक रहा। साथ ही तिब्बत के स्कूलों में किसानों व चरवाहों के बच्चों के लिए मुफ्त खाना, मुफ्त रहना और मुफ्त पुस्तकें देने की नीति ने किसानों व चरवाहों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया है।(श्याओयांग)