तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शीर्ष नेता श्री चांग छिंग ली ने 18 अप्रैल को सेरा मठ आकर बौद्ध भिक्षुयों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी व सरकार देश से प्यार करने वाले बौद्ध भिक्षुयों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करेंगी और उन्हें बेहतर वातावरण प्रदान करेंगी।
सेरा मठ के 75 वार्षिक वरिष्ठ भिक्षु श्री लोसांग छोस्फेल ने श्री चांग छिंग ली से कहा कि सच्चा बौद्ध धार्मिक अनुयायी इस तरह की हिंसक कार्यवाही की स्वीकृति नहीं देते है। उन्हें इस पर बड़ा खेद है कि कुछेक भिक्षुयों ने 14 मार्च की गंभीर हिंसक घटना में भाग लिया। (ललिता)