पहला, आस्ट्रलिया स्थित दलाई लामा गुट के प्रतिनिधि कार्यालय ने ल्हासा में हुई 3.14 घटना में तथाकथित 40 मृत लोगों की नामसूचि को सार्वजनिक किया। लेकिन इस नामसूचि में कुछ लोग अभी भी जीवित हैं और अन्य कुछों का पता भी नहीं है।
दूसरा, दलाई लामा ने कहा कि तथाकथित फोटो से जाहिर होता है कि 3.14 घटना तिब्बती लामाओं के वेश में चीनी सैनिक द्वारा खड़ी की गयी है। पर जांच पड़ताल के अनुसार वह फोटो चीनी सैनिकों द्वारा 2001 में फिल्म के निर्माण में भाग लेने के समय लिया गया है।
तीसरा, दलाई लामा ने कहा कि 3.14 घटना में बैंक नष्ट करने का कारण केंद्रीय अनुदान लेना है। जांच के मुताबिक केंद्रीय अनुदान विशेष काम के लिये विशेष तौर पर किया जाता है , दलाई लामा का यह कथन बिलकुल निराधार है ।
चौथा, दलाई लामा ने कहा कि 3.14 घटना में जिन दुकानों को आग लगाई गई है वे अधिकतर वेश्यालय हैं । पर जांच पड़ताल से यह भी सरासर झूठ साबित हो गया है।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |