2008-04-20 16:58:13

चीनी पत्रकार संघ ने सी एन एन से माफी मांगने का अनुरोध किया

अखिल चीन पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने 19 अप्रैल को पेइचिंग में सी एन एन के संचालक काफ्फरी की चीनी जनता पर धृष्टतापूर्वक लांछन लगाने पर कड़ी निन्दा की और सी एन एन और स्वयं काफ्फरी से शीघ्र ही समूची चीनी जनता के प्रति विधिवत माफी मांगने का अनुरोध किया ।

उक्त पदाधिकारी का मानना है कि मार्च की दूसरी दश्मी में तिब्बत के ल्हासा शहर में मारपीट , लूट पाट व आग्निकांड होने के बाद सी एन एन जैसे विदेशी समाचार माध्यमों ने इसी घटना के बारे में बहुत सी तथ्यहीन रिपोर्टें दीं । नौ अप्रैल को संचालक काफ्फरी ने अपमाजनक शब्दों से चीनी जनता पर लांछन लगाया । सी एन एन की हालिया हरकतों ने सरासर वास्तुगत सूचना रिपोर्टिंग के सिद्धांत का उल्लंघन किया है , यह एक जिम्मेदाराना मीडिया की उचित कार्यवाही नहीं है । काफ्फरी ने अपमानजनक शब्दों से चीनी जनता पर जो लांछन लगाया है , उस ने सूचना व्यवसायिक नैतिकता का उल्लंघन किया है और चीन व चीनी जनता के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैये की अभिव्यक्ति की है ।

इस पदाधिकारी ने कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय ने हाल ही तीन बार सी एन एन से अपने दुष्ट कथन वापस लेने और समूची चीनी जनता के प्रति हार्दिक माफी मांगने की अपील की । यह चीन सरकार की समुचित मांग है और चीनी जनता की हार्दिक अभिलाषा भी है ।