2008-04-19 19:19:57

तिब्बत सदिच्छापूर्ण रूप से तिब्बत के विकास की सहायता देने वाली दुनिया की विभिन्न संस्थाओं, समूहों व व्यक्तियों का स्वागत करता है

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विदेशी मामाल कार्यालय के अध्यक्ष श्री यु चेन ह्वा ने 18 अप्रैल को ल्हासा में कहा कि तिब्बत पहले की तरह खुलेद्वार की नीति लागू करता रहेगा और उन संस्थाओं, समूहों व व्यक्तियों का तिब्बत में पूंजी निवेश करने व सहयोग करने का स्वागत करता है, जो सदिच्छापूर्ण रूप से तिब्बत के विकास की सहायता दे रहे हैं।

श्री यु चेन ह्वा ने ल्हासा में काम कर रहे विदेशी विशेषज्ञों, विदेशी विद्यार्थियों व व्यवसायिक तकनीशियनों के साथ बातचीत में कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार सहयोग परियोजनाओं के जरिए गरीबी उम्मुलन, बुनियादी शिक्षा, वातावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण आदि के क्षेत्रों में विदेशों के सफल अनुभवों से सीखने पर ध्यान देती है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तिब्बत कुछेक लोगों के सहयोग परियोजना के विकास के नाम से तिब्बत में परोपकार, सार्वजनिक कल्याण कार्य व अपनी हैसियत से मेल न खाने वाली कार्यवाही करने का दृढ़ विरोध करेगा।

अमरीका, जर्मनी और कोरिया गणराज्य आदि 24 देशों से आए विदेशी विशेषज्ञों, विदेशी विद्यार्थियों व तकनीशियनों ने संगोष्ठी में भाग लिया। श्री यु चेन ह्वा ने उन्हें ल्हासा की 14 मार्च को हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक घटना और इस घटना में हताहतों व नुकसान ग्रस्त संपत्तियों की स्थिति का परिचय दिया और घटना के उन प्रत्यक्षदर्शी वालों , जिन्हों ने विभिन्न तरिकों से देशी-विदेशी मीडिया व लोगों को ल्हासा में हुई घटने की असलियत बतायी और कुछ विदेशी मीडियाओं की गलत रिपोर्टों का खंडन किया , के प्रति आभार प्रकट किया ।