2008-04-19 17:21:24

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले में खलल डालने की साजिश रचने वाली किसी भी कार्यवाही को सहन नहीं करेंगे

थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्री सामाक ने 18 अप्रैल को राजधानी बैंकोक में कहा कि थाईलैंड पेइचिंग ऑलंपियाड का समर्थन करेगा और उन्हें बैंकोक में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के आयोजन पर गौरव महसूस हुआ। थाईलैंड सरकार पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले में खलल डालने की साजिश रचने वाली किसी भी कार्यवाही को सहन नहीं करेगी।

उसी दिन श्री सामाक ने संवाददाताओं से कहा कि ऑलंपिक मशाल रिले में खलल डालने और इसे नुकसान पहुंचाने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि यह खेल क्षेत्र का एक उत्सव है। विश्वास है कि आयोजित होने वाली मशाल रिले सुचारू रूप से समाप्त होगी।

श्री सामाक ने यह भी कहा कि सरकार ने संबंधित विभागों को जिम्मा सौंप दी है कि वे मशाल रिले के दौरान संभावित विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठनों पर कड़ी नजर रखेंगे।