
थाईलैंड के विदेशमंत्री श्री नोपादन ने 18 अप्रैल को राजधानी बैंकोक में पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के उप कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री चांग शिओ यू के नेतृत्व वाले पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के कार्य दल के साथ मुलाकात की।
श्री नोपादन ने कहा कि थाईलैंड सरकार और थाईलैंड की जनता ने पेइचिंग ऑलंपियाड की पवित्र आग्नि के आगमन का जोशीला स्वागत किया। थाईलैंड पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले बैंकोक में आयोजित होने के लिए अच्छी तरह तैयारी कर चुका है। विश्वास है कि मशाल रिले सफल होगी।
श्री चांग शिओ यू ने कहा कि बैंकोक विदेशों में पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का 12वां पड़ाव है। उन्होंने ऑलंपिक मशाल रिले पर महत्व देने और पेइचिंग ऑलंपियाड का समर्थन करने पर थाईलैंड सरकार और थाईलैंड की जनता के प्रति आभार प्रकट किया।
पेइचिंग ऑलंपियाड की पवित्र आग्नि स्थानीय समय के अनुसार 18 तारीख की तड़के बैंकोक पहुंची। योजना के अनुसार 19 तारीख की शाम को 3 बजे मशाल रिले शुरु हुई। 80 मशालधारकों ने 10.4 किसोमीटर लम्बे रास्ते पर चली मशाल रिले में भाग लिया ।
(वनिता)
