2008-04-18 19:30:31

तिब्बत के विभिन्न जगतों ने मार्च 14 हिंसक घटना में ग्रस्त लोगों की मदद की

मार्च 14 हिंसक घटना में 18 बेगुनाह नागरिक मारे गए। बहुत से लोग बेघर हो गए। घटना में ग्रस्त लोगों को अपने घरों का पुनः निर्माण करने के लिए हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार, संबंधित विभागों और विभिन्न जगतों के व्यक्तियों ने विभिन्न सेवाएं और चीजें प्रदान कर उन की मदद की है।

अब तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने मार्च 14 हिंसक घटना में मारे गए बेगुनाह नागरिकों के परिजनों को 30 लाख य्वान दे कर मदद की है। गृहमामला विभाग ने भी हताहत नागरिकों को इलाज के लिए सहायता की भत्ता प्रदान की है, सरकार ने क्षतिग्रस्त दुकानों व मकानों की मरम्मत के लिए सहायता भी दी है ।

ल्हासा के विभिन्न जगतों ने हिंसा घटना में ग्रस्त लोगों को आर्थिक मदद देने की कार्यवाही आयोजित की है, जिन से अब तक चंदा के रूप में चार लाख 60 हजार य्वान मिला है ।

सरकार व विभिन्न जगतों की मदद से समाज में स्थिरता बहाल हो गयी है। शहर में 93 प्रतिशत की दुकानें पुनः खुली हैं और 1300 क्षतिग्रस्त दुकानों में अधिकांश भी खुल गया है । (पवन)