2008-04-18 18:09:29

दक्षिण कानसू प्रांत के तिब्बती आबादी क्षेत्रों में जिन दुकानों व उन के कर्मचारियों को नुकसान पहुंचा है उन्हें भत्ता मिल सकता है

उत्तर-पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत के श्रम व प्रतिभूति मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार इस महीने से दक्षिण कानसू प्रांत के तिब्बत स्वायत्त प्रिफेक्चर में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक घटना में जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है उन्हें व उन के कर्मचारियों को भत्ता मिल सकता है।

सूत्रों के अनुसार ल्हासा की 14 मार्च की घटना से प्रभावित होकर दक्षिण कानसू स्वायत्त प्रिफेक्चर की कुछ जगहों में कुछेक अपराधियों द्वारा की गई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक घटनाएं हुईं, जिससे इस स्वायत्त प्रिफेक्चर के अनेक शहरों और कस्बों में सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

कानसू प्रांत के श्रम व प्रतिभूति विभाग ने संबंधित उदार नीति बनाई है। इस महिने से बन्द हुईं और नुकसान उठाने वाली दुकानों और उन के कर्मचारियों को स्थानीय बेरोजगार संबंधी बीमा भत्ता के मानदंड के अनुसार भत्ता दिया जाएगा, भत्ता लेने की समय सीमा 12 महिने होगी। इस के अलावा घटनाओं में घायल हुए कर्मचारियों और नागरिकों के चिकित्सा पर हुए खर्चे को वे, शहरों व कस्बों के कर्मचारी व नागरिकों के बुनियादी चिकित्सा बीमा में संबंधित नियमों के अनुसार वापिस ले सकते हैं।