2008-04-18 18:04:44

ल्हासा शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने 14 मार्च की हिंसक घटना में वांछित अपराधियों व आत्म समर्पण करने वालों की स्थिति की जानकारी दी

चीनी राष्ट्रीय टेलीविजन स्टेशन ने 18 अप्रैल को ल्हासा शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा 14 मार्च में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक घटना में वांछित अपराधियों व आत्म समर्पण करने वालों की स्थिति की जानकारी दी जाने की खबर दी है।

18 तारीख को ल्हासा शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार अब तक संबंधित विभागों ने ल्हासा की 14 मार्च हिंसक घटना में भाग लेते हुए 170 अपराधियों के नाम वारंट जारी किया। वर्तमान में वांछित अपराधियों में 82 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन में 11 लोगों ने आत्म समर्पण कर दिया है।