अमरीका के मिन्नेसोटा स्टेट के चीनी मूल के लोगों और प्रवासी चीनियों ने 16 तारीख को दलाई लामा की मिन्नेसोटा स्टेट में तिब्बत स्वाधीनता कार्यवाही का विरोध करने और दलाई लामा की पेइचिंग ऑलंपिक को तोड़ने की कोशिश के विरोध में प्रदर्शन किया।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उसी दिन सुबह मिन्नेसोटा स्टेट में 50 से ज्यादा चीनियों ने चीनी झंडा लेकर नारे लगाते हुए इस स्टेट के रोचेस्टर शहर में प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रवासी चीनियों ने मीडिया से कहा कि उन्हें तिब्बत की हिंसक घटना पर दलाई लामा की कथनी व करनी पर गुस्सा हुआ है। उन्हें आशा है कि इनेगिने अमरीकी राजनीतिबाज चीन के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी नहीं करेंगे।
15 तारीख को सीटल में सैकड़ों स्थानीय चीनी मूल के लोगों और छात्रों ने वाशिंग्टन विश्वविद्यालय में दलाई लामा की तिब्बत स्वाधीनता कार्यवाही का विरोध करने के लिए शांति प्रदर्शन आयोजित किया। (पवन)