चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की 18 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार इधर के वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने भिक्षुओं व भिक्षुणिओं को चिकित्सा गारंटी व्यवस्था में शामिल किया है, जिस के तहत उन के चिकित्सा खर्च का कुछ अंश सरकार उठा लेगी ।
वर्ष 2006 में छिंगहाई प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने भी भिक्षुओं व भिक्षुणिओं को कांउटी व कस्बा स्तरीय चिकित्सा व बीमा व्यवस्था में शामिल किया है। मठों के भिक्षु सरकारी भत्ता, व्यक्तिगत खर्च और सरकार द्वारा वापस की गई राशि आदि क्षेत्रों में किसानों व चरवाहों के बराबर अधिकार का उपभोग कर सकते हैं ।
वर्ष 2007 की पहली जनवरी को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में कृषि व पशुपाल क्षेत्र का चिकित्सा प्रबंधन दस्तावेज़ लागू किया गया, जिस के तहत तिब्बत के भिक्षुओं और भिक्षुणिओं का आंशिक चिकित्सा खर्च सरकार से वापस लिया जा सकेगा । (श्याओ थांग)