2008-04-18 15:56:09

पेइचिंग ओलिंपिक के दौरान वायु गुणवत्ता की गारंटी

पेइचिंग ओलिंपिक की अवधि में वायु गुणवत्ता का सवाल व्यापक ध्यानाकर्षित हो गया है । 2008 पेइचिंग ओलिंपिक के दौरान वायु गुणवत्ता की गारंटी के लिए पेइचिंग शहर ने अनेक कदम उठाए । पेइचिंग पर्यावरण संरक्षण निगरानी व सर्वेक्षण केन्द्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में पेइचिंग में वायु गुणवत्ता के मापदंड पर खरे उतरे दिन 67 हो गए हैं , जो पिछले नौ सालों में सब से अच्छा रिकार्ड है । पेइचिंग के पर्यावरण संरक्षण अधिकारी ने कहा कि चीन पेइचिंग की वायु गुणवत्ता के लिए अपना वचन पूरा कर ओलिंपिक खिलाड़ियों को एक सुखद पर्यावरण प्रदान करेगा ।

पेइचिंग में स्थित चीनी जन विश्वविद्यालय में पढ़ने आई दक्षिण कोरियाई छात्रा सुश्री सुन चुन ह्वा ने संवाददाता से कहा कि उसे पेइचिंग आए छै साल हो गए हैं , इस दौरान उसे गहरा अनुभव हुआ है कि पेइचिंग में वायु गुणवत्ता काफी सुधर गयी है । उस का कहना हैः

मेरे पेइचिंग आने के शुरूआत के दिनों की तुलना में अब यहां का वायु बहुत अच्छा हो गया है । अतीत में वसंत काल में रेतीली हवा चलती थी , अब वह बहुत कम चली । और नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में चेतना भी उन्नत हो गयी ।

2001 में ओलिंपिक के आयोजन के लिए आवेदन देने के समय चीन ने वचन दिया था कि ओलिंपिक के समय वायु गुणवत्ता राष्ट्रीय मापदंड और विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशन सूचकांक पर उत्तीर्ण होगी । पिछले 7 सालों के निरंतर प्रयासों से अब पेइचिंग की वायु गुणवत्ता उल्लेखनीय रूप से उन्नत हो चुकी है ।

पेइचिंग पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के उप प्रधान श्री तु शाओचुंग ने कहा कि 1998 से पेइचिंग ने क्रमशः 200 कदम उठाए , मुख्यतः ईंधन के कोयले व मोटर इंजनों के प्रदूषण , औद्योगिक प्रदूषण और धूलकण के प्रदूषण का निवारण किया गया और उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं । आंकड़ों से जाहिर है कि अब विभिन्न प्रदूषित गैसों की निकासी मापदंड पर पहुंची है और पेइचिंग के स्वच्छ आकाश के दिन 1998 के सौ से बढ़ कर पिछले साल में 246 पहुंचे थे ।

अब पेइचिंग ओलिंपिक काफी नजदीक आ रहा है । श्री तु ने कहा कि संबंधिक विभाग वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए और कड़े कदम उठा रहे हैं , ताकि ओलिंपिक के समय वायु गुणवत्ता की सुनिश्चितता हो जाए। उन्हों ने कहाः

पहले , पेइचिंग कड़ाई से प्रदूषित चीजों की निकासी के मापदंड का पालन करेगा । कोयला ईँधन के लिए नया मापदंड लागू होगा , धातु शोधन , वास्तु सामग्री , तेल शोधन तथा रसायन पेट्रोल कारोबारों की गैस निकासी पर कड़ा नियंत्रण किया जाएगा । दूसरे , ऊंची गैस निकासी वाले वाहनों को हटाया जाएगा , जून के अन्त से पहले 1500 बसों और 2000 टैक्सियों को हटाया जाएगा । इन के अलावा निर्माण स्थलों पर धूल कण की निकासी पर कड़ा काबू किया जाएगा ।

सूत्रों के अनुसार ओलिंपिक के दौरान पेइचिंग कुछ अस्थाई कमद भी उठाएगा , जिन में राजधानी लोहा इस्पात संयंत्र समेत 21 कारोबारों के उत्पादन को सीमित किया जाएगा या बन्द किया जाएगा। निर्माण स्थलों के मिट्टी पत्थर और सीमेंट के काम को रोका जाएगा और सड़कों पर मोटर वाहनों की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा ।

इस के अतिरिक्त , पेइचिंग निवासियों ने स्वेच्छे से वायु गुणवत्ता सुधार की गतिविधियां भी चलायीं । मोटर गाड़ियों की गैस निकासी को कम करने के लिए बहुत से गैरसरकारी संगठनों ने निजी कारों को कम सड़क पर ले जाने का आह्वान किया , जिस का लाखों कार मालिकों ने समर्थन किया । निजी कार के मालिक श्री चाओ योलिन ने कहा कि गत जून से वे महीने में एक दिन के लिए कार नहीं चलाता आया है । उस ने कहाः

ओलिंपिक के दिन नजदीक आ रहे हैं , और श्रेष्ठ सुखद पर्यावरण के लिए मैं हर महीने में एक दिन कम कार चलाता आया हूं । हरित यातायात लोगों के स्वास्थ्य के हित में भी होती है । मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को हरित यातायात अभियान में भाग लेने का आह्वान करता हूं ।

पेइचिंग पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के उप प्रधान श्री तु शाओ चुंग ने कहा कि पेइचिंग ने अपने आस पास के प्रांतों व शहरों के साथ इस क्षेत्र में सहयोग भी किया है , जिस से यह निश्चित होगा कि पेइचिंग ओलिंपिक के समय यहां की वायु गुणवत्ता मापदंड पर जरूर खरी उतरेगी। उन्हों ने कहा कि ओलिंपियाड के बाद भी पेइचिंग में वायु गुणवत्ता का सुधार जारी रहेगा और पेइचिंग निवासियों को एक बेहतर व सुखद काम व जीवन का वातावरण मुहैया किया जाएगा ।