2008-04-17 19:05:26

चीनी केंद्रीय सरकार और दलाई लामा के बीच वार्तालाप का द्वार खुला है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग यू ने 17 तारीख को पेइचिंग में बताया कि चीनी केंद्रीय सरकार और दलाई पक्ष के बीच वार्तालाप का द्वार खुला हुआ है ।अगर दलाई लामा ने मातृभूमि का विभाजन करने ,पेइचिंग ऑलंपिक बर्बाद करने व हिंसा उकसाने की गतिविधि छोड दी ,तो चीनी केंद्रीय सरकार दलाई लामा के साथ वार्तालाप करने को तैयार है ।

सुश्री चांग यू ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय सरकार को दलाई लामा के साथ वार्तालाप करने की सदिच्छा व धैर्य है ।लेकिन दलाई लामा ने केंद्रीय सरकार की नीति पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं की है ।उन्होंने दोहराया कि सब से कुंजीभूत बात यही है कि दलाई लामा को वार्तालाप करने की सदिच्छा दिखाकर ठोस कदम उठाने चाहिए ।