सऊदी अरब के गृह मंत्री श्री नायफ बिन अब्दुल अजीज ने 16 अप्रैल को राजधानी रियाद में कहा कि सऊदी अरब तिब्बत की सामाजिक स्थिरता की रक्षा करने के लिए चीन द्वारा कानून के अनुसार उठाए जाने वाले कदमों को समझकर चीन का समर्थन करता रहेगा और एक चीन की नीति पर कायम रहेगा।
श्री नायफ बिन अब्दुल अजीज ने सऊदी अरब स्थित चीनी राजदूत श्री यांग हू लिन के साथ मुलाकात में कहा कि सऊदी अरब चीन को रणनीतिक साझेदार मानता है। विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी अरब चीन मैत्रीपूर्ण सहयोग का विकास दोनों देशों के दीर्घकालिन व मूल हितों के अनुरूप है।
श्री यांग हू लिन ने श्री नायफ बिन अब्दुल अजीज को ल्हासा की हिंसक आपराधिक घटना की असलियत और चीन सरकार द्वारा कानून के अनुसार उठाए गए संबंधित कदमों का परिचय दिया। उन्होंने सऊदी अरब के प्रति इस सवाल पर चीन को दिए गए समर्थन पर आभार प्रकट किया और थाइवान सवाल पर सऊदी अरब सरकार द्वारा हमेशा से एक चीन की नीति पर कायम रहने की प्रशंसा भी की।