2008-04-17 18:21:07

तिब्बत में पुरातत्व व पुरातत्व सामग्री के संरक्षण में प्राप्त उपलब्धियां तिब्बती संस्कृति का अंत करने वाले कथनों का खंडन करती हैं

चीन के सछ्वान विश्वविद्यालय के चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान संस्था के निदेशक हो वेइ ने हाल ही में बताया कि सिर्फ तिब्बत में पुरातत्व व पुरातत्व सामग्री के संरक्षण में प्राप्त उपलब्धियां ही तथाकथित तिब्बती संस्कृति का अंत करने वाले कथन का खंडन कर सकती हैं ।

स छ्वान विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पिछली सदी के शुरू से ही तिब्बत में पुरातत्व जांच व सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण का काम शुरू किया था ।इधऱ के दस साल में चीनी पुरातत्वेताओं ने अनेक पुरातत्व सर्वेक्षण परियोजनाएं चलायीं हैं।वर्ष 2002 में तिब्बत के छांग तू क्षेत्र के कारो खंडहर की खुदाई से तिब्बत का सांस्कृतिक इतिहास आज से 5000 वर्ष से पहले बढाया गया है।

इस के अलावा चीनी केंद्रीय सरकार हर साल तिब्बत के धार्मिक अवशेषों के संरक्षण व जीर्णोद्धार में बडी पूंजी लगाती है ।