2008-04-17 18:12:20

कुछ पश्चिमी देशों के मीडिया ने दलाई लामा की असलियत का पर्दाफाश किया

कुछ पश्चिमी देशों के मीडिया ने हाल ही में आलेख जारी कर दलाई लामा द्वारा तिब्बत की स्वाधीनता उकसाने की असलियत का पर्दाफाश किया ।

जर्मनी की पत्रिका स्टार्न ने हाल ही में एक आलेख जारी कर कहा कि पश्चिमी लोगों ने दलाई लामा को आदर्श बनाया हुआ है ।बौद्ध धर्म वर्तमान संसार का त्याग कर शांत व सुलह जीवन का आह्वान करता है ,इसलिए बहुत से पश्चिमी लोग दलाई लामा को नरम व अहिंसक मानते हैं ।ल्हासा में हिंसा घटना के बावजूद वे इस विचार को नहीं बदलना चाहते । याद रहे, जब तिब्बत दलाई लामा के शासन में था ,वहां की 95 प्रतिशत जनसंख्या भूदास थी ।अधिकांश तिब्बती लोग शिक्षा के अधिकार से वंचित थे । दलाई लामा ने चीन सरकार पर तिब्बती संस्कृति का अंत करने का आरोप लगाया है ,जो सरासर गैरजिम्मेदाराना है .

अमरीकी अखबार द क्रिस्टिन साइंस मोनिटर ने 15 तारीख को दलाई लामा की अमरीकी यात्रा से अमरीका चीन संबंधों में दरार शीर्षक आलेख जारी किया .आलेख में दलाई लामा की फिलहाल की अमरीकी यात्रा से चीन व अमरीका के संबंधों पर पडे कुप्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई है।

स्वीडन के स्टॉकहोल्म अंतरराष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्था के एक विशेषज्ञ ने हाल ही में मीडिया को बताया कि उन के अनुसंधान के अनुसार पश्चिमी देशों में दलाई लामा द्वारा दिए गए भाषणों में से 70 प्रतिशत विषय दिखावे के नारे हैं ,जबकि बाकी 30 प्रतिशत तिब्बत के प्रति चिंताएं हैं । पर उन्होंने इधर के कुछ सालों में तिब्बत के विकास खासकर नये व पुराने तिब्बत की तुलना का बहुत कम उल्लेख किया ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040