2008-04-17 17:36:48

चीन तिब्बती चिकित्सा व औषधि के विकास का समर्थन करता है

चीनी समाचार एजेंशी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष से ही चीन सरकार ने तिब्बती चिकित्सा व औषधि को राष्ट्रीय महत्वपूर्ण वैज्ञानिक व तकनीकी परियोजनाओं में शामिल किया है, और चीन आधुनिक चिकित्सा व दवा वाले क्षेत्र में तिब्बती चिकित्सा व औषधि की भागीदारी का समर्थन करेगा ।

तिब्बती चिकित्सा व औषधि तिब्बती जाति का परम्परागत चिकित्सा शास्त्र है, जो मस्तिष्क व हृद्य, गुर्दे व यकृत, वृद्धों के रोग आदि रोगों के विशेष प्रभावी है । परम्परागत तिब्बती औषधि का उत्पादन कम मात्रा में किया जाता है, जिस की आधुनिक चिकित्सा व दवा के बीच दूरी है ।

सूत्रों के अनुसार इस परियोजना का कार्यान्वयन तिब्बती चिकित्सा व औषधि की परम्परागत तकनीक के आधार पर अनुसंधान करते हुए छीजङ तिब्बती औषधि कंपनी और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती औषधि अनुसंधान केंद्र समेत चार इकाइयों द्वारा समान रूप से किया जाएगा । चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय एक करोड़ 75 लाख 70 हज़ार य्वान का अनुदान करेगा, योजनानुसार यह परियोजना वर्ष 2009 में पूरी होगी। (श्याओ थांग)