2008-04-17 10:46:14

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल भारत की राजधानी नयी दिल्ली में पहुंचा

स्थानीय समय 17 तारीख के तड़के एक बजे(पेइचिंग समय 17 तारीख के 3 बजकर 30 मिनट), पेइचिंग ऑलंपिक मशाल विशेष विमान से पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद से भारतीय राजधानी नयी दिल्ली पहुंचा और पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले के 11वें पड़ाव की कार्रवाही शुरू हुई।
   पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री चांग श्याओयु ऑलंपिक पवित्र अग्नि लिए हुए ऑलंपिक मशाल विशेष विमान से नीचे उतरे,भारत स्थित चीनी राजदूत श्री चांगयान, भारतीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री कल्माडी आदि ने ऑलंपिक पवित्र अग्नि की स्वागत रस्म में भाग लिया।
भारतीय स्थानीय समय के अनुसार 17 तारीख शाम को चार बजे ऑलंपिक मशाल रिले शुरू होगी । कुल 70 मशालधारक रिले में भाग लेंगे।
मशाल रिले समाप्त होने के बाद पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि 18 तारीख को थाइलैन्ड की राजधानी बैंकोक के लिए नयी दिल्ली से रवाना होगी। (होवेइ)