2008-04-17 10:28:16

भारतीय मशालधारकों ने उत्साहपूर्ण रूप से ऑलंपिक मशाल का स्वागत किया

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले 17 तारीख के तीसरे पहर नयी दिल्ली में आयोजित की जाएगी। भारतीय मशालधारकों ने ऑलंपिक मशाल का स्वागत करने और पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की प्रतीक्षा करने की भावना व्यक्त की ।

भारतीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कल्माडी ने आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में सुरक्षा सवाल को लेकर विश्वास व्यक्त किया और बल देते हुए कहा कि भारत सरकार और भारतीय ऑलंपिक समिति नयी दिल्ली में ऑलंपिक मशाल रिले को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी । उन्होंने कहा:

 "हम ने सुरक्षा के सब से अच्छे इंतजाम किए हैं । हमारे यहां की सुरक्षा दुनिया के किसी भी अन्य शहर से कम नहीं होगी । हम यहां लंदन और पेरिस में घटी घटना को नहीं देखना चाहते । नयी दिल्ली में मशाल के रिले को सुचारू रूप से आयोजित करना हमारा भारत का दायित्व है।"

भारत स्थित चीनी राजदूत श्री चांग यान ने भारतीय पक्ष द्वारा किए गए इन्तज़ाम और दिए गए सुरक्षा वचन को लेकर आभार व्यक्त किया और मशाल रिले के रास्ते पर संतोष प्रकट किया । उन का कहना है:

"मशाल रिले का रास्ता भारत के मूल केंद्र में है । यह नयी दिल्ली का सब से सुन्दर स्थल है,और भारत का प्रतिनिधि क्षेत्र भी है । भारत में राष्ट्रीय दिवस मनाने की रस्म समेत अनेक महत्वपूर्ण राजकीय गतिविधियां यहां ही आयोजित की जाती हैं । इस से जाहिर है कि भारत मौजूदा ऑलंपिक मशाल रिले को भारी महत्व देता है । हमें पक्का विश्वास है कि भारत के साथ सहयोग कर हम लक्ष्य को सफलतापूर्वक मूर्त रूप दे सकेंगे ।"

भारतीय ऑलंपिक समिति द्वारा सार्वजनिक की गई नामसूचि के अनुसार, 70 मशालधारक नयी दिल्ली मशाल रिले में भाग लेंगे, जिन में 47 खिलाड़ी शामिल हैं । न्यूज़ ब्रीफिंग में उपस्थित खिलाड़ी मशालधारकों ने क्रमशः पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का समर्थन करते हुए शुभकामनाएं दीं ।

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लेन्डर पेस ने कहा कि बचपन से ही ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लेना उन का स्वप्न था । किसी भी राजनीतिक कारण से ऑलंपिक खेल समारोह में उन की भागीदारी में बाधा नहीं पड़ेगी, और न ही ऑलंपिक पवित्र अग्नि के स्थानांतरण में बाधा पहुंचायी जाएगी। उन्होंने कहा:

"हम भारत में ऑलंपिक मशाल के आगमन का स्वागत करते हैं। एक मशालधारक होने में मुझे बहुत गर्व है । खिलाड़ी के रूप में हमें अपना दायित्व उठाना चाहिए और खेलकूद के राजनीतिकरण का विरोध करना चाहिए । मैं अपने देश और पेइचिंग ऑलंपियाड का समर्थन करता हूँ । ऑलंपिक बेरोकटोक मशाल रिले का संरक्षण करना खेल भावना का सम्मान करना ही नहीं, भारत के लिए गर्व करना भी है ।"

भारतीय खिलाड़ी सुश्री अंजू बोबी जॉर्ज ने एक महिला मशालधारक के रूप में अपनी खुशी व्यक्त की और पेइचिंग ऑलंपियाड को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा:

"एक महिला के रूप में यह मेरी जिंदगी में सब से आनंदमय क्षण है । ऑलंपिक खेल समारोह ऑलंपिक का एक भाग है, जिस में पदक हासिल करके मुझे में गर्व महसूस होगा । मैं चालू वर्ष में अगस्त में आयोजित पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लूंगी , इस तरह मैं अपनी मातृभूमि और पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का पूरा समर्थन करूंगी। गुड लक, पेइचिंग ।"

भारतीय मिनशङ कंपनी के प्रतिनिधि ऑलंपिक मशालधारक श्री छ्यो खाईयोंग का जन्म भारत में हुआ । हमारे संवाददाता के साथ हुए साक्षात्कार में 60 वर्षीय छ्यो ने कहा कि वे चीन का समादर करते हुए उसे प्यार करते हैं ।

 "मैं मशाल उठाते हुए दौड़ने को तैयार हूँ । मैं एक साधारण आदमी हूं । यह भव्य समारोह एक साधारण व्यक्ति के लिए भारी महत्वपूर्ण है। वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक मशाल उठाते हुए दौड़ने में मुझे बहुत खुशी होगी । पिछले 14 वर्षों में हर दिन सुबह मैं दो किलोमीटर दौड़ता रहा हूं। इस तरह मशाल रिले के वक्त कई सौ मीटर की दौड़ मेरे लिए कोई सवाल नहीं है ।"

चीनी लोहा कंपनी की भारतीय शाखा के निदेशक श्री वांग होंगसन भी मशालधारों में से एक हैं । चीनी जनता की ओर से भारत में मशाल रिले में भाग लेने में उन्हें बहुत गौरवशाली लगता है । उन्होंने कहा:

"ऑलंपिक मशालधारक बनने की सूचना पाने के बाद मैंने व्यायाम करने पर जोर दिया है। इस के अलावा, हमारी कंपनी के सभी कर्मचारियों ने भी अपने व्यायाम करने के अभ्यास को मज़बूत किया है। ऑलंपिक मशाल रिले के दिन मैं ने कंपनी के कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दी है । सभी कर्मचारी इस गतिविधि में भाग ले रहे हैं ।"
भारत के मशालधारकों का पक्का विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपियाड शांतिपूर्ण व सामंजस्यपूर्ण भव्य समारोह होगा और पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि शांतिपूर्ण व सामंजस्यपूर्ण भावना को विश्व के हर कोने में पहुंचाएगी ।(श्याओ थांग)