2008-04-16 18:32:46

तिब्बत विद्या की विशेषज्ञ सुश्री बी ह्वा ने कहा कि दलाई लामा और दलाई गुट को 14 मार्च ल्हासा हिंसक घटना की जिम्मेदारी उठानी चाहिए

चीनी तिब्बत विद्या अनुसंधान केंद्र की उप महानिदेशक, आधुनिक अनुसंधान संस्था की प्रधान सुस्री बी ह्वा ने 16 तारीख को क्वांग मींग दैनिक में लेख लिखकर कहा है कि दलाई लामा और उस के गुट को 14 मार्च हिंसक घटना की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

लेख में बताया गया है कि हाल में तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा तथा अन्य कुछ तिब्बती क्षेत्रों में हुईं हिंसक कार्यवाइयों ने बेगुनाह आम नागरिकों के जीवन को पैरों तले रौंद डाला है। इने-गिने भिक्षुओं की हिंसा को देखने के बाद भी दलाई लामा ने न केवल एक भिक्षु होने की दयालुता नहीं प्रकट की, बल्कि बौद्ध धर्म के बुनियादी नियमों का उल्लंघन करके झूठी बात भी कही और अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश भी की। इस से वे 14वें लदाई लामा के प्रति बिलकुल निराश हो गयी हैं। (श्याओयांग)