2008-04-16 17:55:52

भारत स्थित चीनी राजदूत ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाली पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का रास्ता तय किया गया है

पेइचिंग ऑलंपियाड की पवित्र अग्नि 17 अप्रैल को भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचकर विदेशों में मशाल रिले का 11 वां पड़ाव शुरू होगा। नई दिल्ली की मशाल रिले में भाग लेने वाले मशालधारक भारत स्थित चीनी राजदूत श्री चांग यान ने इस बात की पुष्टि की कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाली पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का रास्ता तय किया गया है।

श्री चांग यान के अनुसार भारत के संबंधित विभागों ने कई बार विचार करके अंत में ऑलंपिक मशाल रिले का रास्ता तय किया है। मशाल रिले भारतीय राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के पथ पर आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि यह रास्ता भारत की सबसे सुंदर जगह है और वहां भारतीय विशेष छटें अच्छी तरह प्रदर्शित की जाएंगी। इस जगह का चुनाव किए जाने से जाहिर है कि भारत मशाल रिले को कितनी महत्व देता है।

श्री चांग यान ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय जनता ने चीन में पेइचिंग ऑलंपियाड के आयोजन पर बड़ा ध्यान दिया है, उन का विचार है कि पेइचिंग में ऑलंपियाड का आयोजन करना चीन का गौरव ही नहीं है, साथ ही एशिया का गौरव भी है। पहले की मशाल रिले में कुछेक विदेशी चीन विरोधी शक्ति और तिब्बत स्वतंत्रता के समर्थकों ने मशाल रिले को नुकसान पहुंचाने वाली कुछ कार्यवाहियां की थीं, जिससे ऑलंपिक भावना, लक्ष्य व सिद्धांतों को पैरों तले रौंद डालने की उन की कुचेष्टा का पर्दाफाश हुआ है। यह कार्यवाही पैदा होने के बाद पेइचिंग ऑलंपियाड का अच्छी तरह आयोजन करने और इस में सफलता प्राप्त करने का चीनी जनता का विश्वास और दृढ़ हुआ है।(वनिता)