2008-04-16 09:37:50

पेइचिंग ऑलंपिक मशाल पाकिस्तान की राजधानी पहुंचा

पेइचिंग के स्थानीय समय के अनुसार 16 तारीख के तड़के तीन बजकर 25 मिनट पर पेइचिंग ऑलंपिक मशाल पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गया । पाकिस्तान पेइचिंग ऑलंपिक मशाल रिले का दसवां पड़ाव है । यह पाकिस्तान के इतिहास में प्रथम बार है कि ऑलंपिक पवित्र अग्नि का स्वागत किया गया है।
पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक समिति के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री च्यांग श्याओय्वी पवित्र अग्नि लाते हुए ऑलंपिक मशाल विशेष विमान से नीचे उतरे । पाकिस्तान की ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री सैइद आरिफ़ हसन और पाकिस्तान स्थिति चीनी राजदूत लो चाओह्वेई आदि ने ऑलंपिक पवित्र अग्नि की स्वागत रस्म में भाग लिया ।
पाक स्थानीय समय के अनुसार 16 तारीख के तीसरे पहर चार बजे ऑलंपिक मशाल रिले शुरू होगी । कुल 65 मशालधारक रिले में भाग लेंगे ।
मशाल रिले समाप्त होने के बाद पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि 16 तारीख की रात को नयी दिल्ली के लिए इस्लामाबाद से रवाना होगी।(श्याओ थांग)